
अयोध्या जनपद के अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय परिसर में स्वाधीनता के राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर खण्डविकास अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्र के द्वारा आधार केन्द्र का सत्यापन किया गया । उक्त अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों एवं जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए खण्डविकास अधिकारी सूर्यप्रकाश मिश्र ने आधार केन्द्र की उपयोगिता को बताया।

खण्डविकास अधिकारी ने बताया कि आधार सेवा केन्द्र के आरम्भ होने से क्षेत्र की जनता को आधार कार्ड की त्रुटियों के संशोधन के लिए अब भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब जनता के आधार कार्ड सम्बन्धी सभी समस्याओं का निराकरण एवं आधार कार्ड में हुए त्रुटियों का संशोधन ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आधार सेवा केन्द्र पर हो जायेगा।

इस अवसर पर आईएसबी सम्पूर्णानन्द तिवारी, सहायक विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत संतोष त्रिपाठी, एपीओ अभिमन्यु सिंह, रमेश तिवारी, अमित आचार्य, घनश्याम वर्मा, राघवेन्द्र, अवधेश शुक्ला आदि समस्त कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
