
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मात्स्यिकी महाविद्यालय एवं आईसीएआर- सीआईएफई, मुम्बई और आईसीएआर- सीआईएफआरआई, बैरकपुर, कोलकाता के बीच एक एमओयू हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह व दोनों संस्थानों के निदेशकों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
आईसीएआर-सीआईएफई मात्स्यिकी शिक्षा के क्षेत्र में एक उच्च शिक्षा संस्थान है, जो कि विश्वविद्यालय और संस्थान के मध्य शिक्षा, शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभायेगा। वहीं दूसरी तरफ दूसरा समझौता ज्ञापन मात्स्यिकी महाविद्यालय एवं आईसीएआर-सीआईएफआरआई, बैरकपुर, कोलकाता के मध्य हुआ। इस समझौता ज्ञापन से मात्स्यिकी के क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोतों सहित अन्य शोध विषयों और प्रसार को बढ़ावा मिलेगा।
दोनों संस्थानों के मध्य हुए समझौता ज्ञापन से मात्स्यिकी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ किसानों तक इसका लाभ पहुंचेगा। छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। छात्र-छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति से जोड़ने एवं बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। वहीं दूसरी तरफ मात्स्यिकी महाविद्यालय शोध कार्यों में मदद के साथ-साथ शिक्षण गतिविधियों के विकास एवं मूल्यांकन तकनीक विकसित करने में इस शिक्षण संस्थान का सहयोग करेगा।
दोनों पक्ष एक दूसरे के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग कर छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर निदेशक प्रशासन डा. सुशांत श्रीवास्तव, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, अधिष्ठाता डा. सी.पी सिंह, निदेशक शोध डा. सुशील कुमार, निदेशक प्रसार डा. राम बटुक सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक डा. दिनेश कुमार, डा. शशांक सिंह एवं डा. सुमन डे उपस्थित रहे।


