
लखनऊ। जिला कारागार सुल्तानपुर में बीते पांच माह से बंद महिला कैदी की जमानत अर्जी स्वीकार हो गई है। दिनांक 11-04-2025 से 13 माह के बेटे के साथ POCSO Act 16/17 IPC 368 में निरुद्ध महिला अभियुक्ता राजेश्वरी की जमानत अर्जी सशर्तों के साथ मंजूर की गई है। सुल्तानपुर महिला कारागार में बंद चल रही अभियुक्ता महिला को माननीय न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ द्वारा सुनवाई के बाद जमानत दे दी गई है अभियुक्ता की तरफ से अधिवक्ता आशुतोष कुमार तिवारी एवं पीयूष मिश्रा द्वारा बहस की गई।

