SURYA NEWS INDIA

अनियंत्रित कार की टक्कर से गन्ना पर्यवेक्षक घायल

गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर, मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु कुमारगंज थाने में दी गई तहरीर

कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित तेन्धा चौराहे के पास तेज रफ्तार कर चालक ने बाइक सवार गन्ना पर्यवेक्षक को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने घायल गन्ना पर्यवेक्षक को संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचा जहां हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद गन्ना पर्यवेक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने टक्कर मारने वाली कर एवं कर चालक के विरुद्ध मुकदमा काम किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतापुर जनपद के बीहट गोड़ थाना रामकोट निवासी उपेंद्र प्रताप सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह रौजा गांव चीनी मिल अंतर्गत मिल्कीपुर क्षेत्र पर गन्ना सुपरवाइजर पद पर कार्यरत हैं वह कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा गांव में आवास बनाकर रहते हैं रविवार को वह अपनी बाइक से साथी सुपरवाइजर अमित श्रीवास्तव के आवास जा रहे थे और अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेन्धा चौराहे स्थित कट पर पहुंचे ही थे कि अयोध्या की ओर से कुमारगंज की तरफ तेज रफ्तार से जा रही किया कार रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 32 क्यू बी 9697 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार उपरोक्त एवं चालक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!