
कोटेदार चयन बैठक में एक तरफा भीड़ देख बैठक छोड़ भागा ग्राम प्रधान
मजिस्ट्रेट एवं ब्लॉक कर्मियों की मौजूदगी में राहुल कुमार चुने गए कोटेदार
ग्राम पंचायत की छठवीं खुली बैठक में कोटेदार चयन प्रक्रिया हो सकी पूर्ण
अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरूरपुर में भारी गहमा गहमी के बीच कोटेदार का चुनाव संपन्न हुआ। जहां भारी जन संख्या बल के आधार पर राहुल कुमार पुत्र जमुना प्रसाद कोटेदार चुने गए हैं। हालांकि दूसरे पक्ष से विरोध में दावेदारी जता चुके राकेश कुमार पुत्र धर्मपाल विरोध में ग्रामीणों का भारी हुजूम देख बैठक से भाग निकले। यही नहीं ग्राम प्रधान संतोष कुमार यादव भी अपने समर्थित प्रत्याशी की हार देख नहीं सके और वह भी बैठक छोड़ बिना कार्यवाही संपन्न कराए भाग निकले।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत सरूरपुर के कोटेदार की मृत्यु के उपरांत से गांव का कोटा पड़ोसी ग्राम पंचायत तेंधा से संबद्ध चल रहा है। ग्राम पंचायत की 5 बार खुली बैठक इसके पूर्व संपन्न हो चुकी थी। जहां विवाद हो जाने की स्थिति में कार्यवाही नहीं पूर्ण हो सकी थी। बुधवार को छठवीं बार कोटेदार चयन हेतु ग्राम पंचायत की खुली बैठक आयोजित की गई जहां सबसे पहले गांव के स्वयं सहायता समूहों को आवेदन प्रस्तुत करने के लिए बताया गया किंतु स्वयं सहायता समूह पूरी तरह से क्रियाशील नहीं पाए गए जिस पर पिछड़ी जाति के दावेदारों के आवेदन मांगे गए।
ग्राम प्रधान समर्थित प्रत्याशी राकेश कुमार ने और उनके विरोध में राहुल कुमार ने दावेदारी जताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। जहां ग्रामीणों का भारी हुजूम राहुल कुमार के समर्थन में उतर आया। भारी संख्या बल देख राकेश कुमार सहित ग्राम प्रधान बैठक छोड़ भाग खड़े हुए। किंतु प्रभारी तहसीलदार बृजेश कुमार ने ब्लॉक कर्मियों से राहुल कुमार के समर्थन में मौजूद भारी ग्रामीणों के भीड़ की गिनती कराई। गिनती में 197 ग्रामीण राहुल कुमार के समर्थन में पाए गए। भारी संख्या बल के आधार पर राहुल कुमार को कोटेदार चुने जाने की घोषणा मौजूद ब्लॉक कर्मियों एवं मजिस्ट्रेट ने कर दी। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स एवं ब्लॉक कमी तथा ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहीं।


