सोहावल अयोध्या। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार क्षेत्र मे वृद्धा, विधवा, पेंशन नाली पानी की बिछाई जाने वाली पाईप लाईनो से गांव वासियो मिलने वाली सुविधाओ की संबधित विभाग कर्मियो की मनमानी के पोल खोल दी। एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने रौनाही मे चौपाल लगाकर जन समस्याऐ सुनी। लगभग तीन पात्रों की सूची मे नाम होने के बावजूद आवास नही मिलने दो राशन कार्ड नही बनाए जाने तथा छः माह से कार्ड मे आपूर्ति विभाग अधिकारी द्वारा यूनिट नही बढाए जाने की शिकायतें मिली। जिसे अधीनस्थ अधिकारियो से जन शिकायतो को तत्काल प्रभाव से निदान करने की हिदायत उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दी।
खंड विकास अधिकारी सोहावल मोनिका पाठक द्वारा ग्राम सभा सोखावां मे चौपाल लगाई। लगभग एक दर्जन विधवा वृद्धा पेंशन नही मिलने तथा छः महिलाओ ने आवास सूची मे नाम दर्ज होने के बाद भी आवास नही मिलने नाली मे पाईप लाईन नही बिछाने की शिकायते मिली। अधिकारी खंड मोनिका पाठक ने ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम सेवक को सभी समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का आदेश दिया।लेकिन खंड आपूर्ति कार्यालय सोहावल के कंप्यूटर मे बैठने वाले बाबू द्वारा विगत छः माह से अधिक समय के बाद भी राशन कार्ड मे नये गरीबी रेखा के पात्र गृहस्थी मे जांच कर नये सिरे अपात्रो की जांच कर शामिल नही करने से इस चौपाल मे उक्त मामले का कैसे समाधान होगा।एक, प्रश्न चिंह बनाए हुए है।
मालूम हो कि बीते 2011 सर्वे के दौरान राजनैतिक संरंक्षण मे कई अनगिनत अपात्रो को पात्र गृहस्थी मे शामिल कर पात्रो को सरकारी योजनाओ से महरम की दिया गया। पार्दर्शिता को लेकर शासन ने सुधारो के प्रयास से लिए तहसील एवं विकास खंड अधिकारियो की सर्वे कर हकीकत जानकर सुधार करने का निर्देश भी दिया। बावजूद इसके संबधित विभाग व्याप्त मनमानी के कारण मामले की अनसुनी कर देने से महज लगाई गयी चौपाल महज एक छलावा साबित करने की आशंकाऐं उत्पन्न कर रही हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजस्व निरीक्षक ब्लाक से संबधित कर्मी मौजूद रहे।

