
बीकापुर तहसील सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।डीेएम नितिश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की साथ ही निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी अधिकारी उपस्थित रहकर लोगों की समस्या निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिला अधिकारी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
उन्होंने तहसील में आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों एवं आईजीआरएस की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना जाये और शिकायत के सम्बंध में शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर निस्तारण के संबंध में उन्हें अवगत करायें।
लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्यवाही
जो अधिकारी/कर्मचारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। तहसील बीकापुर में चार फरवरी को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 227 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 34 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी
