
मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में 142 फरियादी तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई ,जिसमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके मौजूद अधिकारियों द्वारा करा दिया गया।
उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
बैंक मैनेजर से परेशान पहुंचा तहसील दिवस
केसर की खेती करने वाले किसान भगौती यादव पुत्र राज दुलारे निवासी सरूरपुर ने दिवस में शिकायती प्रार्थाना पत्र दिया है, कि मेरा किसान के सी सी कार्ड बैंक आफ बड़ौदा शाखा कुमारगंज में वर्ष 2011 में 32000 हजार रूपए का बना था। मेरे द्वारा किसान के कार्ड के धनराशि बढ़ाने की कई बार मैंनेजर तथा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर शिकायत की गई लेकिन अभी तक केसीसी की धनराशि नहीं बढ़ाई गई। एसडीएम अमित जायसवाल ने ब्रांच मैनेजर को जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।वहीं चितौरा गांव की शांति देवी ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत की बीसी सखी ज्योति सिंह ने 10000 हजार रुपए की निकासी कर लिया है, पैसे की मांग पर मारपीट पर उतारू हो गई।
एसडीएम ने अधिकारियों को समय से निस्तारण करने का दिया निर्देश
एसडीएम ने दिवस में आए सभी अधिकारियों/प्रतिनिधियों से कहा कि समय अवधि में गुणवत्ता पूर्ण तारिके से मामले का निस्तारण करें,ताकि दुबारा एक ही मामला बार बार दिवस में न आए।
किसान यूनियन ने मुकदमा न दर्ज करने का एस एच ओ पर लगाया आरोप
थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के मुगींशपुर की मिथलेस कुमारी व सहुलारा पूरे पलटन गांव की सुशीला ने मारपीट की तहरीर पुलिस को दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई पुलिस ने आज तक नहीं की । जिसको लेकर नव भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने पीड़ित किसान महिलाओं एवं किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में मासिक बैठक की तथा किसानों से सम्बंधित 9 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित महिलाओं व किसानों को यदि न्याय नहीं मिलेगा तो धरना प्रदर्शन किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।
