
भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के आठवें दिन उप जिला अधिकारी बीकापुर, क्षेत्राधिकारी बीकापुर तथा जिला विकास अधिकारी अयोध्या धरना स्थल पर पहुंचकर समस्या समाधान करने का प्रयास किया परंतु भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरिशंकर मिश्रा के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अडे रहे और वार्ता विफल रही तथा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। और 6 फरवरी को किसान महापंचायत की जाएगी।
जाहिर है कि संयुक्त खंड विकास अधिकारी तारुन हरि शंकर मिश्रा द्वारा 28 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में दुर्व्यवहार तथा महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की गई थी
अनिश्चितकालीन धरने के आठवें दिन अरविंद गोस्वामी, संतोष वर्मा, गुरदीन वर्मा ,राम नयन यादव, आदि दर्जनों लोग बैठे रहे।
