SURYA NEWS INDIA

बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विद्यालय का वार्षिक उत्सव

मिल्कीपुर अयोध्या।श्री शीतला प्रसाद उपाध्याय अवध पब्लिक स्कूल समदापुरम् में तृतीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक अवध राज उपाध्याय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एकांकी, देश भक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि, छात्र-छात्राएं अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें। इसी से वह अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद प्रकाश उपाध्याय ने किया इस मौके पर कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी, कुमारगंज बाजार मालिक विजय उपाध्याय, तेजबली पांडे, विजय मिश्रा, शिव कुमार पांडे ,दिनेश कुमार तिवारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!