SURYA NEWS INDIA

आबादी की जमीन पर प्रधान प्रतिनिधि पर कब्जा करने का लगा आरोप

मिल्कीपुर अयोध्या।अमानीगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत पालपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर आबादी की जमीन पर अवैध कब्जा करने का लगा आरोप, पीड़ित संतोष कुमार उपाध्याय ने उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर से मामले की शिकायत की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी देवगांव अंतर्गत तुलसमपुर बाजार निवासी संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि विपक्षी अजीत कौशल अनिल व सुजीत ने मिलकर हमारे पैतृक मकान व सहन पर कब्जा कर लिया है तथा निर्माण करवा रहे हैं। जिसकी शिकायत इलाकाई पुलिस, एसडीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से की लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रधान प्रतिनिधि अजीत कौशल का कहना है कि जिस भूमि पर निर्माण कराया जा रहा है उक्त भूमि पर शिकायतकर्ता संतोष कुमार व उनके भाई अवधेश कुमार, पवन कुमार द्वारा आपस में बातचीत कर मेरे भाई अनिल कुमार कौशल के हाथ 100 रुपए के स्टांप पर लगभग 12 वर्ष पूर्व 4 लाख 20 हजार रुपए में बेचा गया था जिस पर मेरा कब्जा है तथा मकान बनाकर परिवार के सदस्य रह भी रहे हैं, मै अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा हूं।
उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल का कहना है कि आबादी की जमीन का प्रकरण है, मामले की जांच कराई जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुमारगंज पुलिस को आदेशित किया गया है। पुलिस चौकी प्रभारी देवगांव मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि जिन लोगों द्वारा काम रुकवाया जा रहा था उनके ही द्वारा स्टांप पर जमीन अनिल कुमार कौशल के नाम बिक्री की जा चुकी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!