SURYA NEWS INDIA

विद्यालय के बच्चों ने कृषि विश्वविद्यालय के शोध प्रक्षेत्रों में भ्रमण के दौरान जाना वैज्ञानिक खेती

मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के ज्ञानोदय आदर्श शिक्षण संस्थान शिवनगर उधुई के जूनियर वर्ग के छात्रों ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के विभिन्न कृषि प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर विभिन्न प्रकार की शैक्षिक जानकारी कृषि वैज्ञानिकों से प्राप्त की, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के शोध प्रक्षेत्र में छात्रों ने सब्जी की विभिन्न प्रजातियों की लौकी, खीरा, आलू, मिर्च, बैगन, टमाटर तथा औषधीय पौधों अजूबा, सतावर ,काली, तुलसी, एलोवेरा आदि पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सब्जी विज्ञान विभाग में 2 मीटर लंबी लौकी देखने के बाद बच्चे अचंभित हुए और अपने गुरुजनों से पूछा कि सर जी इतनी बड़ी भी लोकी होती है हम लोगों ने कभी नहीं देखा है, हम लोग सब अपने परिवार के सदस्यों को भी बताएंगे कि मैंने दो मीटर लंबी लौकी कृषि विश्वविद्यालय में आज भ्रमण के दौरान देखा है।

 इतना ही नहीं छात्र-छात्राएं नरेंद्र उद्यान सहित कृषि विश्वविद्यालय के पशुशाला मत्स्यकी मौसम विज्ञान विभाग पशु चिकित्सालय समन्वित कृषि प्रक्षेत्र का परिभ्रमण किया।  इस अवसर पर सब्जी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ जीसी यादव एवं डॉ आरके पाठक ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की वैज्ञानिक जानकारी दी बच्चों के साथ में उनके प्रधानाचार्य आर  एस गौतम तथा शिक्षिका साधना मिश्रा भी मौजूद रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!