
किसान भवन जा रही बरात डीजे पर लड़कियां डांस कर रही थी, उसी बीच कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास के छात्रों ने भी पहुंचकर डांस करते हुए लड़कियों से अभद्रता की, जब लोगों ने विरोध किया तो जमकर ईंट गूमे छात्र चलाएं पुलिस के पहुंचने के बाद छात्र हुए शांत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुमारगंज क्षेत्र के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित किसान भवन को कुमारगंज निवासी शिव बहादुर पाठक ने अपने लड़के शिवेंद्र पाठक व अरविंद पाण्डेय की पुत्री शांभवी पाण्डेय निवासी जानकीपुरम लखनऊ की शादी के लिए बुक कराया था।
सोमवार की रात डीजे के साथ बाराती तथा लड़कियां डांस करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जा रही थी जैसे ही सरस्वती एवं अनुमान छात्रावास के पास बरात पहुंची ही थी कि छात्र भी बज रहे डीजे के पास पहुंच कर डांस करते हुए लड़कियों से अभद्रता करने लगे बारातियों ने उसका विरोध किया तो छात्रों ने मारपीट के साथ बारातियों पर ईंट, गूमे भी चलाएं। घटना की जानकारी होने के बाद विश्वविद्यालय के कुछ प्राध्यापक भी मौके पर पहुंच कर छात्रों को शांत कराने के लिए मान मनौव्वल करने लगे लेकिन छात्र मान नहीं रहे थे।
सूचना पर एनडीए चौकी प्रभारी संतोष मौर्या पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर विश्वविद्यालय में लगे सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से बेकाबू छात्रों को ले जाकर छात्रावास में अंदर कर चैनल को बंद करवा दिया।छात्रावास के सामने व शादी कार्यक्रम स्थल पर रातभर पुलिस तैनात रही ताकि किसी प्रकार की कोई घटना ना होने पाए।
घटना के संबंध में जब विश्वविद्यालय कुलपति के सीक्रेटरी जसवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की और कहा अभी सुरक्षा अधिकारी से और डीएसडब्ल्यू से पूछता हूं।
थाना कुमारगंज के एनडीए चौकी प्रभारी संतोष मौर्या का कहना है कि घटना हुई है, फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।
