SURYA NEWS INDIA

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का हुआ कार्यक्रम सम्पन्न

अयोध्या। आज यश म्यूजिकल ट्रस्ट द्वारा लता जी की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में लता जी की श्रद्धांजलि का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रांशु जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर मीनू कपूर जी एवं डॉक्टर रोमा अरोड़ा जी ने दीप प्रज्वलन एवं लता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात खाकी वाले गुरुजी रणजीत यादव शक्ति चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश चौबे रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के आकाश गुप्त वृद्धा आश्रम के अमरेश मिश्रा एवं पानी संस्थान के अमित जी अवध साहित्य संगम से रामानंद जी सोहावल से गीतकार राजकुमार शर्मा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात लता जी के द्वारा गाई हुई सरस्वती वंदना समृद्धि पाठक एवं राम स्तुति जया द्वारा गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डॉ कल्पना कुशवाहा डॉ सौम्या राव एवं हिंदू महासभा की महिला अध्यक्षा आरती यादव और बबिता यादव इनरव्हील मैत्री क्लब की अध्यक्षा रत्ना जयसवाल नैंसी जयसवाल ,स्वर्ण लता जी हिंदी पत्रिका के जिला अध्यक्ष अजय मौर्य जी द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मध्य में यश म्यूजिकल फाउंडेशन की अध्यक्षा संगीता आहूजा द्वारा लता जी के जीवन से जुड़ी हुई अनेक कहीं और अनकही बातों को सांझा किया गया और उनके बारे में विस्तार से चर्चा की गई।इसके पश्चात लगी गीतों की झड़ी लग जा गले नैंसी द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों से जया द्वारा बहुत प्यारा सा गीत छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए गायिका तोशी तिवारी द्वारा कुछ ना कहो ऋषभ जिंदगी की ना टूटे लड़ी आरू तेरा मेरा प्यार अमर सत्य प्रकाश एक राधा एक मीरा कृतिका रुके रुके से कदम कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया गायक सिद्धांत मेरा दिल यह पुकारे आजा गायक बृजेश नाम गुम जायेगा अमित एक तेरा साथ विजय श्रीवास्तव आज जाने की जिद ना करो जया एक प्यार का नगमा है राजकुमार शर्मा तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे रीता शर्मा तेरा मेरा प्यार अमर निर्मल जी जयकारा शिवम सुख के सब साथी वाहिद जी फूल तुम्हें भेजा है खत में बाल गोपाल जी मोहे भूल गए सांवरिया घनश्याम जी शांति गीत तबला वादक संजय कुमार जी जिंदगी प्यार का गीत है कवलजीत जी जीवन से भरी तेरी आंखें आशा जी तेरा मेरा प्यार अमर निर्मल जी मोहे भूल गए सांवरिया घनश्याम जी वाहिद जी के शिष्य यथार्थ सेलिना जो कि एक रेडियो आर्टिस्ट भी है उन्होंने एक प्यार का नगमा है और तू कितनी भोली है स्ना के मंत्र मुक्त कर दिया। वाहिद जी द्वारा सुख के सब साथी,कार्तिक और गौतम द्वारा बांसुरी और गिटार पर लता जी के गीतों को बजाकर एक अलग छटा बिखेरी।रणजीत यादव पवन पटेल एवं राजू रंगीला द्वारा भी लता जी को उनके गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। संगीता आहूजा द्वारा रुक जा रात ठहर जा रे चंदा एवं ए मेरे वतन के लोगों गीत द्वारा समापन किया गया। संस्था की कोषाध्यक्षा एवं दिशा निर्देशिका सुर्मिष्ठा मित्रा जी ने बताया इस संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम हमेशा से आयोजित किए जाते हैं और हर बार संस्था बेहतर करने और अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए अग्रसर रहती हैं। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों में काजल पाठक जी शशि जी आशीष जी शिवम जी तुलसी जी द्वारा सबका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संगीता आहूजा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ऑर्गन पर राजू जी पैड पर अमित जी और नाल पर कृष्ण जी ने संगत दी।इस अवसर पर स्वदेश संस्थान से एस बी सागर जी तुलसी जी अभिषेक सेन सौरभ दास जी सुधा तिवारी जी कंचन जयसवाल जी मिथिलेश जी रेखा गौड जी सिद्धि जी गीता राणा जी अमृता सिंह जी पुष्पा त्रिपाठी जी शिप्रा श्रीवास्तव जी अर्चना श्रीवास्तव जी दिनेश जी और भी अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रणजीत यादव जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!