SURYA NEWS INDIA

प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में की गई मूल्य वृद्धि की कांग्रेस नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है

अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में की गई मूल्य वृद्धि की कांग्रेस नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बस के किरायों में वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि आम आदमी महंगाई से बेहाल है ,भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहले से ही तरह-तरह के टैक्सों को लगाकर आम आदमी को महंगाई दिया। अब आम आदमी के आवागमन हेतु बस के साथ-साथ ऑटो -टेंपो का भी किराया महंगा कर दिया ।जिसका जवाब आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता देगी ।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने रोडवेज के किरायों में वृद्धि की निंदा करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली की दरों में वृद्धि का भी तोहफा देने की तैयारी कर रही है जिसका प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच गया है , अगर भारतीय जनता पार्टी के लोगों में जरा भी आम जनता की चिंता है तो बिजली के मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव वापस ले ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!