
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स विषष पर अवेयरनेस कार्यक्रम का आनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एआईसीटीई, नई दिल्ली की नामित विशेषज्ञ इंजीनियर छवि गर्ग ने छात्रों को पेटेंट की जानकारी देते हुए बताया कि जब भी कोई इनोवेशन करें तो उसका पेटेंट अवश्य करा लेना चाहिए। इससे आपका काॅपीराइट रहेगा। उन्होंने बताया कि आपके बौद्धिक सृजन का पेटेंट होना चाहिए। इससे कभी भी जरूरत पड़ने पर इसका व्यापक उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को पेटेंट और काॅपीराइट की उपयोगिता को बताते हुए पेटेंट की कुछ साइट को साझा किया जिसमें जाकर छात्र पेटेंट की औपचारिकताओं को पूरा कर सकते है। इसके अतिरिक्त छवि गर्ग ने छात्रों को पेटेंट के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं का प्रश्नों द्वारा हल किया।
