SURYA NEWS INDIA

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे अधिवक्ता

अयोध्या।बीकापुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामतेज वर्मा के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने उप जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार को भेजे गए ज्ञापन में राम चरित्र मानस के पिछड़े व दलित विरोधी चौपाई की निंदा की है जिसमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरितमानस की उस चौपाई का विरोध किया था बताओ ना मुखर होकर एक स्वर में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य व बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान का स्वागत करते हैं मौजूद अधिवक्ताओं ने उस राम चरित्र मानस में लिखी उस चौपाई विरोध किया है जिन पंक्तियों से दलित शूद्र पिछड़ी एवं नारी जातियों की भावनाएं आहत तथा अपमानित होती हैं ‌। अधिवक्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य व बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान का स्वागत करते हैं और उनके पक्ष में खड़े होकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर उप जिलाधिकारी बीकापुर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा के द्वारा ज्ञापन सौंपा हॉट अधिवक्ताओं ने आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में तुलसीदास कृत रामचरितमानस में दलित सूत्र पिछड़ा एवं नारी समाज के अपमान संबंधित चौपाइयों को निकाला जाए, स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए। दिए गए ज्ञापन में राममूर्ति यादव पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन बीकापुर, अमरजीत यादव ,ध्रुव कुमार ,हरिहर प्रसाद यादव फूलचंद ,झिन्कू यादव, श्यामसुंदर कनौजिया आसाराम यादव हनुमान दत्त वर्मा बृजेश यादव पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन बीकापुर ,उमादत्त वर्मा ,बंसराज राही, चित्रसेन पाल ,राम शंकर निषाद, हरगोविंद वर्मा, अजय कुमार भारती सूर्यनारायण, ओम प्रकाश यादव , अवध राम यादव, रमेश कुमार रवि शंकर, सरजू प्रसाद ,मनोज कुमार निषाद, महेश कुमार यादव ,आदि 2 दर्जन से अधिक लोग ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!