अयोध्या। विकासखंड क्षेत्र के मुमताज जूनियर विद्यालय काजी सराय में 27वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर छात्र छात्राओं ने समा बांध दिया।

मुमताज जूनियर विद्यालय काजी सराय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर कलाम खान व अतिथि जरी अब्बास अपर जिला जज बरेली, व सैयद मोहम्मद शोएब प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्ति,स्वास्थ्य, दहेज निषेध, पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा। बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर कलाम खान ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और संस्कृति से विकास का द्वार खुलता है। शिक्षा तभी सफल होती है जब अभिभावक भी सक्रिय होकर सहयोग करें।
विशिष्ट अतिथि जरी अब्बास अपर जिला जज बरेली ने कहा कि छात्री भविष्य का राष्ट्र निर्माता है। विद्यालय का दायित्व है कि वे शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान करें। राम जन्म की अध्यक्षता में सैयद मोहम्मद शोएब, श्याम लाल पांडे प्रधानाचार्य की देखरेख में 2022 बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत भी वितरित किया। इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा के अलावा विद्यालय परिवार के विमल कुमार, सैयद महमूद जाफर नकवी, यासीन बानो ,मनीषा, निशा ,मीना ,प्रीति ,पिंकी, आसिफ खान, सीमा निषाद, सोनाली शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक सैयद मोहम्मद शोएब ने वार्षिक उत्सव में शामिल अतिथियों तथा अभिभावकों को आभार भी व्यक्त किया।
