SURYA NEWS INDIA

अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


मिल्कीपुर, अयोध्या।

 बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में वकीलों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर छह सूत्रीय मांगों को लेकर मिल्कीपुर एसडीएम अमित जायसवाल को ज्ञापन दिया।

 मंगलवार को मिल्कीपुर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से अधिवक्ताओं को पांच लाख का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराये जाने या आयुष्मान योजना से जोड़े जाने, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का शीघ्र भुगतान कराने, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिए जाने, 60 वर्ष से अधिक आयु के 40 हजार अधिवक्ताओं को पेंशन दिए जाने तथा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित अन्य मांग शामिल रही। 

   इस मौके पर एसोसिएशन के मंत्री बृजेश मिश्रा, अमित मिश्रा, शिवराज तिवारी, एमपी सिंह, खुशीराम पांडे, शिवपूजन पाण्डेय, राकेश मिश्रा, बृजेश कुमार पांडे, लल्लू तिवारी, अमरजीत सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!