SURYA NEWS INDIA

बारातियों सेे अभद्रता करनेे का मामला गरमाया,

विश्वविद्यालय प्रशासन हुआ नाराज, कुलपति ने गठित की जांच कमेटी 

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर स्थित किसान भवन जा रही बारात में डीजे पर डांस कर रहे बारातियोंं और और लड़कियों से बदसलूकी के जाने का मामला पूरी तरह से गरमा गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामलेे में बवाली छात्रों सेेे आर पार करने का मन बना लिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने मामलेे का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय केे अधिष्ठाता डॉ वेद प्रकाश के नेतृत्वव में 10 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दिया गई है। बता दें कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित किसान भवन को कुमारगंज निवासी शिव बहादुर पाठक ने अपने लड़के शिवेंद्र पाठक व अरविंद पाण्डेय की पुत्री शांभवी पाण्डेय निवासी जानकीपुरम लखनऊ की शादी के लिए बुक कराया था। बीते सोमवार की रात डीजे के साथ बाराती तथा बारात आई लड़कियां डांस करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जा रही थे। बारात सरस्वती एवं अनोमा छात्रावास के पास पहुंची ही थी कि छात्र भी बज रहे डीजे के पास पहुंच कर डांस करते हुए लड़कियों से अभद्रता करने लगे। जिसको लेकर जब बारातियों ने विरोध जताया था, तब छात्रों ने मारपीट के साथ बारातियों पर ईंट, गुम्मे भी चला दिए थे। छात्रों के उपद्रव के चलते मांगलिक कार्य में विघ्न पड़ गया था। छात्रों द्वारा बारातियों केे साथ मारपीट एवं अभद्रता की जानकारी पाकर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौकेेे पर पहुंचे एनडीए चौकी प्रभारी एवं विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका था तथा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्नन हुआ था। विश्वविद्यालय परिसर स्थित किसान भवन मैं आई बारात में मौजूद बारातियों सेे छात्रों द्वारा की बदसलूकी के मामले को हिंदुस्तान द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जानेेे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आखिरकार संज्ञान ले लिया और समूचे घटनाक्रम की जांच के लिए अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय वेद प्रकाश के नेतृत्व में 10 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दिया है जांच कमेटी में शिक्षकोंं सहित विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी को भी शामिल किया गया है। जांच कमेटी के अध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश नेे बताया कि अब तक 35 उत्पाती छात्रोंं को चिन्हित किया जा चुका है। बवाल से जुड़े तीन वीडियो क्लिप भी प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर घटना में शामिल अन्य छात्रों की पहचान एवं तलाश जारी है

Leave a Comment

error: Content is protected !!