SURYA NEWS INDIA

किसान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में खंडासा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

मिल्कीपुर।खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में बीते रविवार की रात लगभग 9:30 बजे खेत की रखवाली कर रहे किसान रजा बहादुर सिंह पर गोलियों से फायर झोंकने वाले गांव के ही आजाद सिंह पुत्र राज बक्श सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रजा बहादुर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने धारा 307, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही गोलियों से घायल किसान का अभी भी उपचार अस्पताल में चल रहा है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को चितौरा गांव निवासी रजा बहादुर सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र अभय राज सिंह गांव के पूरब अपने खेत की रखवाली करने गए थे जहां पर हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। गोली किसान के हाथ और पीठ में लगी थी।जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया।

 गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां अभी भी इलाज चल रहा है।

गोली लगने से घायल कृषक राज बहादुर सिंह ने खंडासा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है कि गांव की एक युवती से लगभग 10 वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज किया हुआ था दोनों लोग साथ रह रहे थे। इसी बीच उस युवती का बंधन बैंक भिटरिया जिला बाराबंकी में चयन हो गया। उसी बैंक के किसी कर्मचारी से उसका संबंध हो गया जिसके चलते वह उसी कर्मचारी से विवाह कर लिया। 

जब पीड़ित किसान रजा बहादुर ने इसका विरोध किया तो युवती ने कहा कि तुम हमारे  बीच में ना आओ नहीं तो तुमको गोली मरवा देंगे।

शनिवार की रात किसान रजा बहादुर सिंह अपने गांव के बगल अपने ट्यूबेल पर अपना खेत देखने गया था उसी बीच काली मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति जिसमें आजाद सिंह पुत्र राज बक्श सिंह व एक अन्य व्यक्ति जिसे पीड़ित पहचान नहीं सका वे लोग भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि शादी का भूत चढ़ा है लो तुम्हारी शादी करवा देते हैं इतना कहते हुए फायर कर दिया था।

थाना अध्यक्ष मनोज कुमार यादव का कहना है कि पीड़ित राजा बहादुर सिंह की तहरीर पर आजाद सिंह पुत्र राज बक्श सिंह निवासी चितौरा व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ 307, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!